नमस्कार दोस्तों का आज का के इस पोस्ट हम बात करेंगे Narazgi Shayari in Hindi के बारे में। ये ख़ास उन लोगों के लिए तैयार की गई जो लोग नाराज़गी को ज़ाहिर नहीं कर पाते है। तो आज का ये पोस्ट आप लोगों को हेल्प करेगा ताकि आप लाइफ में कभी भी किसी को भी अपनी नाराज़गी शब्दों के माध्यम से दिखा सकते है।
अक्सर देखा जाता है कि हम अपने इमोशना को लाइफ में इतना दबाते है कि हमारे सामने वाला सामने होते हुए भी हम उसको अपना दुख या फिर उससे नाराज़गी को दिखा नहीं पाते है ये सबसे बड़ा कारण हमारे आज के टाइम में लोगों का ज़्यादा ऑनलाइन हो जाना है क्यूकी उन्हें चैट पे बात करना आता है लेकिन अगर देखा जाये तो सामने बैठ कर बोलने को वो कर नहीं पेट है और इंसानों की सबसे खूबसूरत बात वही की वो अपने शब्दों से ही सामने वाले को अछा और बुरा महसूस करा सकते है।
अगर आप भी ऐसे इंसान है जो अपनी रखने में या फिर कहने में हर्ज करते हो। तो आज का पोस्ट आप लोगों के लिए है। इसमें दिये गये शायरी और लाइन आप कही पर भी उसे कर ससकते है। अगर आपका बंदा या फिर बंदी इस तरह की शायरी या फिर लाइन को पड़ना या फिर सुनना पसंद करता है तो ये पोस्ट आप लोगों को बहुत ही सहायता करेगी। इसलिये पढ़ते है आज का सबसे ख़ास पोस्ट narazgi shayari in Hindi के बारे में।।
Narazgi Shayari in Hindi
लोग अक्सर एक ही भूल कर जाते हैं,
नाराजगी जिससे हो उसे छोड़ जमाने को बताते हैं।
तुझसे नहीं तेरे वक्त से नाराज़ हूँ,
जो तुझे कभी मेरे लिए मिला ही नहीं।
नखरे तेरे, नाराजगी तेरी,
देख लेना, एक दिन जान ले लेगी मेरी।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हज़ारों थे।
कमरा ही नहीं मेरी पूरी ,
ज़िन्दगी ही नाराज़ है मुझसे।
जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं, ,
काश वैसे ही तुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।
उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाति है,
नाराज मुझसे होती है गुस्सा सबको दिखाती है।
Read More :
Best Attitude shayari for girls
Narazgi Status in Hindi with Images
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता।
कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती है,
समझने समझाने से नहीं। #नाराज़गी
देखो नाराज़गी मुझसे ऐसे भी जताती हैं वो,
छुपाती भी कुछ नही जताती भी कुछ नही।
Narazgi Shayari In Hindi
ना जाने किस बात पे आप नाराज है हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलते है तो बात नही करते।
नाराज हमसे खुशियाँ ही होती है,
गमों के तो इतने नखरे नही होते।
नसीबों का मारा मैं तेरी मोहब्बत से हारा मैं ,
तू दिल में बस गयी है ऐसे तुझसे नाराज़गी में भी रोया मैं।
हमारे बीच दूरियां बढ़ी है, इसका मतलब ,
ये थोड़ी कि मैं उससे इश्क़ करना छोड़ दूँ।
नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है, तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो, चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है।
2 line Narazgi shayari In hindi
कुछ लिखूं कैसे, दिलो दिमाग पर तुम बैठी हो ,
मैं आज काम पर कैसे जाऊं, नाराज़ हो कर तुम बैठी हो ।।
नाराज़ मैं अपने आप से हूँ, खामखा तूने अपने ऊपर ले लिया।
गलतफहमियों ने हमें दूर किया है, खामखा तूने अपने ऊपर ले लिया।।
ना जाने किसकी नज़र लगी, कुछ ऐसी हमने ,एक दूसरे को सज़ा दी,
ये ज़िंदगी हमने नाराज़गी में ही गुज़ार दी।।
बड़े शहरों का मैं नहीं, लेकिन ,
इस शहर कोई किसी का नहीं होता।।
बड़े शहर की सबसे खास बात, ,
यहाँ हर कोई हर किसी की बात से खफा है।।
आंधी कितनी भी तेज़ हो, वो साये को जिस्म से जुदा नहीं कर सकते। ,
वैसे ही वो कितना भी नाराज़ हो जाय, पर मुझ से अलग नहीं हो सकता।।
नाराज़ मैं अपने आप से हूँ, जो समझते है
मैं उन से नाराज़ हूँ वो मेरे अपने थोड़ी है।।
इश्क़ में नाराज़गी नहीं हुई,
तो फिर आपको इश्क़ भी नहीं हुई।।
Narazgi Shayari In Hindi
हमें डर इस बात का है कि जो हम से नाराज़ है,
वो कहीं हम से दूर ना हो जाएँ।।
यूँ तो हम रोज तुम्हे याद करते हैं,
दौर नाराजगी का ख़त्म हो , तो फिर बात करते हैं।
बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है तुम नाराज तो नहीं हो ना !
मुझको छोडने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारों थे ! ।
किसी को मनाने से पहले यह अवश्य जान लें,
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।
नाराज़ होना वहाँ बेहतर है ,
जहाँ उस नाराज़गी की कदर हो।
इससे आगे एक और कदम बड़ लो ना,
नरागज़ी छोड़कर मुझसे बात कर लो ना।
इंसान की हर बात खामोशी से मान लेना ,
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का।
फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।
नाराज़गी भी एक खूबसूरत रिश्ता है,
जिसे होती है,वो दिल और दिमाग़ दोनों में रहता है।
थोड़ी नाराज़गी है हम दोनों के बीच ,
पर दिल में एक दूसरे के लिये, ,प्यार और फ़िक्र बहुत है।
Narazgi shayari hindi
नाराज़गी हो तो जता लेना, लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और हो जाएं तो बता देना, बस बेवफाई न करना।
खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।
तेरी नाराज़गी, मेरी दीवानगी,
चल देखें किसकी उम्र ज्यादा है।
बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक़ है
तुम्हे, पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।
Narazgi shayari
शिकायतें करनी छोड़ दी हैं मैंने उससे,
जिसे फर्क मेरे आँसुओं से नहीं पड़ता, मेरे नाराजगी से क्या होगा।
नोंच खा जाती है चिंता मुझे तुम्हारी,
जब जब तुम नाराज़ होकर, मुझसे बात नहीं करते हो।
आज कुछ लिख नही पा रहा,
शायद कलम को मुझसे नाराजगी है।
Narazgi Status in Hindi with Images
तेरे हुस्न पे मर गए थे हम,
काश तेरा दिल पहले देख लिया होता।
मैं चुप हुआ तो ये दिल रोने लगा,
तू नाराज़ क्या हुआ मेरी दुनियाँ ही बदल गयी।
तुम्हें दिल से चाहा था हमने,
मगर तुम हुए ना हमारे, हम ही से ही ये बेरुखी क्यों, सभी दोस्त है तुमको प्यारे।
वो हमसे यूँ नाराज़ हुए हैं क्या बताएं , बहुत बुरे हालात हुए हैं क्या बताएं ,
वो शख्स मुझसे मेरी पहचान ले गया, हम एक पुरानी किताब हुए हैं क्या बताएं।
2 line Narazgi shayari In hindi
जिंदगी की नाराजगी लगता है, मुझसे खत्म हीं नहीं होगी,
जिसे हद से ज्यादा चाहा, वो कभी मेरी नहीं होगी।
वो शख्स कुछ नाराज़ सा था मुझ से, शायद नाराजगी के साथ अकेले घर जा रहा था,
चेहरा भी कुछ खामोश सा था उसका, लेकिन शोर उसकी आंखो में नजर आ रहा था।
तेरी बात को खामोशी से मान लेना,
ये भी अंदाज़ है मेरी नाराज़गी का।
ना आँखों में चमक, ना होंठों पर कोई हलचल है,
तेरी नाराजगी का ऐसा असर है कि अब तो गम हर पल है।
नाराज़गी है न जाने फिर भी ये दिल क्या चाहता है,
ख्याल तुम्हारा अक्सर रूठने के बाद भी आता है।
नाराज़गी भी है लेकिन किसको दिखाऊं, प्यार भी है लेकिन किस से जताऊँ,
वो रिश्ता ही क्या जिसमे भरोसा ही नहीं, अब उनपर हक़ ही नहीं कैसे बताऊं।
Best Narazgi Song For love
उम्मीद करते है आपको हमारा पोस्ट Narazgi Shayari Hindi पसंद आया होगा और आपको कौनसी लाइन सबसे अच्छी लगी हमे कमेंट ज़रूर करे और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया के ग्रुप में ज़रूर शेयर करे ताकि और भी लोगों तक ये पोस्ट पहुँच सके।।
1 Comment
Pingback: Instagram Captions | Instagram Captions In Hindi - Shayari Hindi