नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे सरपंच चुनाव शायरी ( Sarpanch Shayari ) इस पोस्ट में चुनाव से जुड़ी हुई सभी शायरी उपलब्ध है ! क्योंकि अभी हमारा आसपास कई तरीके आगामी चुनाव आने वाले हैं या चल रहे हैं इन चावन को मध्य नजर रखते हुए इस पोस्ट में सरपंच शायरी या इलेक्शन शायरी का चुनाव किया गया है ।
जब किसी भी तरह का कोई भी कार्य हो रहा हो या होने वाला हो और उसके प्रति किसी भी तरह की प्रतिक्रिया यहां उसके पक्ष या विपक्ष में चर्चा ना हो ऐसा कभी हो भी नहीं सकता तो इसलिए इसको एक हास्य आत्मक और व्यंग्य रूप से दर्शाने के लिए हमने चुनाव शायरी का एक पोस्टर बनाया है जिसमें आप बिना किसी को विशेष रूप से ठेस पहुंचा हुए अपने शायरी के माध्यम से विचारों को व्यक्त कर सकते हैं । और चुनाव की एक कहानी को शब्दों के माध्यम से दर्शा सकते हैं कि किस प्रकार के व्यवधान हमारे आसपास चल रहे हैं और किस प्रकार से नेता लोग जनता के साथ अच्छे और बुरे हैं ।
जनता का चुनाव में क्या योगदान होता है और कितना ज्यादा और महत्वपूर्ण योगदान होता है यह हर कोई जानता होगा इसलिए जन-जन को यह बताना है मतदान देना सबको आना है बस यही हमारे देश के द्वारा चलाया गया स्लोगन है और ऐसे ही कुछ स्लोगन आपको इस पोस्ट में मिलेंगे तो चलिए चुनावी दौर में सरपंच चुनाव की शायरी पढ़ते हैं ।
Sarpanch Shayari
साम, दाम, दंड और भेद से बन जाता है सरपंच,
उनके स्वागत के लिए तैयार होता है गाँव का हर मंच.
जीतने से पहले सरपंच की हालत नाचने वाली की तरह होता है,
जिसे पैसे के लिए सबके पसंद का गाना गाना होता है.
जो ढंग से अपना घर भी नही संभाल पाते हैं,
वो भी बड़े नेता की तरह सरपंची में खड़े हो जाते है.
जिसके पास पैसा है, उसी का शोर है,
बाकी चुनाव में खड़े प्रत्याशी कमजोर है
समाज सेवा और संघर्ष करने से नहीं टोक सकती
महज़ चुनाव की हार मेरा रास्ता नहीं रोक सकती
Read More post
Chunav Jitne Ki Shayari
जीत गए हम जीत गए, चुनावी कुश्ती जीत गए
बीत गए दिन बीत गए, गद्दारों के दिन बीत गए
ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के लिए जो पैसा लगाएगा,
वो जीतने के बाद चुनाव में खर्च पैसा भ्रष्टाचार करके कमाएगा
पंचायत बनी गाँव का समाधान , क्योंकि इसमें होता है हर समस्या का निदान।
गांव की शान है पंचायत का मान , जिसमे नहीं होता किसी का अपमान।
पंचायत में होते है हमारे बुजुर्ग महान , जो सबको देते है खुशियों का वरदान।
गांव विकास के लिए बनी प्यारी पंचायत , जहां मिटे सबकी शिकायत।
political shayari in hindi
बड़ा महँगा हर सामान का भाव हो जाता है, जब हमारे देश में सम्पन्न चुनाव हो जाता है !!
हर-चंद एतबार में धोके भी हैं मगर, ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए !!
आप भी सुनिए नेता जी क्या-क्या कह रहे हैं, ,दौरे तरक्की में भी दर्द गरीब ही सह रहे हैं !!
राजनीति भी रंग-रंगीली हैं, ,कुछ ने तो बाप की ज़ागीर समझ ली हैं
Election Shayari in Hindi
राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है, ,दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है
बड़ा महँगा हर सामान का भाव हो जाता है,,जब हमारे देश में सम्पन्न चुनाव हो जाता है.
राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,,बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया
नेता नहीं बेटा बन कर आया हूँ,चुनाव प्रचार तो बस एक बहाना है, आप सब का लेने आशीर्वाद आया हूँ
ग्राम प्रधान चुनाव में बेईमानो का खूब खायें, मगर चुनाव किसी शिक्षित और ईमानदार को जितायें
जिसके पास पैसा है, उसी का शोर है,,बाकी चुनाव में खड़े प्रत्याशी कमजोर है।
3 Comments
Pingback: Best 83 Thank You Shayari In Hindi | Dhyanwad Sms For Friends - Shayari Hindi
Pingback: 89 + Best Village Life In Hindi Shayari | Village Shayari In Hindi - Shayari Hindi
Pingback: Best 200+ Gulzar Shayari In Hindi 2024 - Shayari Hindi