Father shayari

माँ के बिना घर सुना है, और पापा के बैगैर जिंदगी !!

जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा, मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा !

दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन एक बात तो साफ है, कि पिता की फटकार में भी बेटे के लिए प्यार छुपा होता है !

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं, सच कहता हूँ विश्वास करो जीवन में सदा सुख पाते हैं !

जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता है, जब मेरे पापा कहते हैं बेटा तू चल मैं आता हूं..!!

जो मांगू दे दिया कर ए ज़िन्दगी, कभी तो मेरे पापा जैसी बन कर दिखा..!!