आज कल क्रिकेट का बोल बोला चल रहा है । और देश का हर युवा क्रिकेट का फैन है । लेकिन आज के टाइम में मस्ती करना किसको पसन्द नहीं है । इसलिये आज का हमारा पोस्ट ख़ास तौर से IPL jokes in hindi के बारे में है। इस पोस्ट में हम बहुत सारे IPL jokes का एक कलेक्शन लेके आये है, उम्मीद करते हैं आपको ये पोस्ट बोहत पसंद आएगा ।
अगर आपके दोस्तों जो क्रिकेट देखना और खेलना पसंद करते है। आप उन्हें इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भेज सकते है। उन्हें भी मज़ा आएगा । तो चलिए इस पोस्ट को पसंद करते है ।
IPL Jokes in Hindi
भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Chatch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर
IPL में CSK के बॉलर से पछो –
दुःख क्या होता है?
विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करने
वाले बोलते हैं –
धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.
आईपीएल देखकर
मजा तो आता हैं पर
–
–
–
–
–
–
बॉलर की हालत को देखकर
दिल भर जाता हैं
बेचारे कितना पिटते हैं.
आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.
IPL की वजह से अब सिंगल लोगो
का दो महीना आराम से गुजर जायेगा.
वो गाना सुना हैं –
अपना टाइम आएगा
लड़की- Score कितना हुआ है?
लड़का- I Love You 2
लड़की- क्या बकवास कर रहे हो.
लड़का- पगली 143 पर 2…
Indian IPL है बॉस कुछ भी हो सकता है।
अगर अब IPL मैच चालू से खत्म
होने तक रिमोट को किसी ने हाथ
भी लगाया
.
.
.
.
.
तो समझो बाहुबली की
तलवार को हाथ लगा दिया।
वैसे तो आरक्षण के
पक्ष में बिलकुल नहीं हूँ.
.
.
.
.
.
लेकिन IPL में RCB
को मिलना चाहिए।.
टीचर – कल स्कुल क्यों नहीं आया ?
पप्पू – अरे सर, कल तो छुट्टी थी न त्योंहार की ।
टीचर – कल कौन-सा त्योंहार था बे…
पप्पू – IPL
“क्योंकि, ये है इंडिया का त्यौहार”
सोले कि टीम ने IPL में हिस्सा लिया,
गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…
बताओ क्यों…????
…..
.क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था ।।
कमाल का मैच चल रहा था कल
TV की Brightness बढ़ा दो तो
इंग्लैंड वाले नहीं दिख रहे
और घटा दो तो
वेस्ट इंडीज वाले नहीं दिख रहे| ।।
बर्बाद होने के लिए
जरूरी नहीं कि आप इश्क़
ही करें।
.
.
आप IPL में सट्टा भी
लगा सकते है.
“जनहित में जारी”
लड़की : Score कितना हुआ है?
लड़का : I Love You 2
लड़की : क्या बकवास कर रहे हो.
लड़का : पगली 143 पर 2…
Indian IPL है बॉस कुछ भी हो सकता है.
IPL – RCB Team Jokes in Hindi
यमराज – बोल बालक तेरी आखिरी इच्छा क्या है ?
बालक – RCB को जीतते हुए देखना चाहता हूँ.
यमराज – चतुर बालक अम्र होना चाहता है…!
पहले मैं बहुत गरीब था…
फिर एक दोस्त के कहने पर
.
.
.
.
.
IPL में सट्टा लगाया
आजकल गुरूद्वारे
में खाकर गुजारा करता हूँ.
कैसा लगा ? आपको IPL Jokes in Hindi पोस्ट में। उमीद करते है । आपको इस पोस्ट पढ़कर अछा लगा होगा । अगर आप और भी ऐसे तरह के पोस्ट पढ़ने का शौक़ रखते है । तो तो हमारी साईट के होम पेज पे जाके पढ़ सकते है । इस पोस्ट को अपने उन दोसोत्न के साथ ज़रूर शेयर करे जो क्रिकेट के फैन है और उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी अच्छी लगती हो ।
The intuitive interface and robust security features make it a reliable option for efficient communication. Outlook also supports various add-ins and integrations, enhancing its functionality. Whether you need to manage multiple email accounts or collaborate with colleagues, Outlook offers the versatility and ease of use required to streamline your workflow.
1 Comment
Pingback: IPL Shayari In Hindi - Shayari Hindi