नमस्कार दोस्तों आज हमारा Mahadev Quotes in Hindi इस प्रश्न आपको महादेव से जुड़ी हुई सभी तरह की शायरी या दो लाइन शायरी मिलेगी क्योंकि आज हर कोई हमारे भगवान महादेव का भक्त है ।
आज के टाइम में देश का हर युवा भगवान महादेव को अपना भगवान मानता है और उन्हें अपना आदर्श मानता है आप देखेंगे कि आज के टाइम में देश में भगवान शिव सबसे पसंद किए जाते हैं जैसे कि आपको पता होगा सबसे ज्यादा लोग केदारनाथ जाते हैं और उन लोगों का जो भगवान शिव के प्रति प्यार और प्रेम में आपने देख ही सकते हैं ।
अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो उम्मीद करते हैं कि आप भी जरूर भगवान शिव के भक्त होंगे या उनसे प्रेम करते होंगे इसलिए आप जिस पोस्ट को पढ़ रहे हैं आपको इस पोस्ट में भगवान शिव से जुड़े हुए अनेक तरह के शायरी कोट्स स्टेटस और साथी भगवान शिव से जुड़े हुए कई मंत्र भी पढ़ने को मिलेंगे इस पोस्ट का उद्देश्य केवल आप लोगों तक भगवान शिव से जुड़े हुए सभी तरह की स्टेटस कोट्स को उपलब्ध कराना है ।
भगवान शिव देवताओं में सबसे बड़े देवता हैं जिन्हें हम भोले बाबा के नाम से भी जानते हैं जिनका सबसे प्रसिद्ध मंदिर केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड में उपस्थित है जहां पर प्रतीक साल लाखों करोड़ों में प्रदर्शन करने जाते हैं अगर आप भी वहां पर दर्शन करने गए हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइए कि आपको कैसा फील हुआ जवाब भगवान शिव के दर्शन करने गए थे ।
तो चलिए ज्यादा बात नहीं करते हैं हम सीधा आज की पोस्ट भगवान शिव कौर से स्टेटस इन हिंदी में को पढ़ते हैं और आपको कैसा लगा पोस्ट में नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा ।
Mahadev Quotes in Hindi
वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये !!
या रब उसे मेरी कसम का ऐतबार हो !!
तुझे पाकर सारी दुआ कुबुल हो गई है !!
तू मिली तो मुझे मेरी जन्नत मिल गई है !!
भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज के बाद
यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा है !!
Read More : आज का सुविचार | Today Suvichar
Mahadev Quotes in Hindi
कोई जख्म देते रहा हम हंसके सहते रहे !!
भला हो जाए उसका हम दुआ देते रहे !!
सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा !!
हमको जिंदा तेरे दामन की हवा ने रखा !!
मांगी है दुआ इस यकीन के साथ !!
कट जाए मेरी जिंदगी इस बेवफा के साथ !!
ना जाने कौन मेरे हक में दुआ करता है !!
डूबता भी हु तो समुन्दर उछाल देता है !!
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है !!
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है !!
मुश्किल राहों में जो आसान सफर लगता है !!
ये मेरे माँ और बाप की दुआओं का असर लगता है !!
यकीं और दुआ नजर नहीं आती मगर !!
नामुमकिन को मुमकिन बना देती !!
जिनके रोम -रोम में शिव हैं वहीं विष पिया करते हैं !!
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं !!
आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं !!
वरना एक नाम के हज़ारों इंसान हैं !!
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ !!
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ !!
Mahadev shiva quotes
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली !!
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है !!
सुना था कि हर चीज मिल जाती है दुआ से !!
वो क्यों नहीं मिलता जिसे माँगा था खुदा से !!
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे ए खुदा !!
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे !!
दुआएँ मिल जाये यही काफी है !!
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती है !!
मैंने वहाँ भी तुझे माँगा था !!
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं !!
Mahadev Quotes
वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने !!
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर !!
माँगा करेंगे अब से दुआ हिज्र-ए-यार की !!
आखिर को दुश्मनी है दुआ की असर के साथ !!
दुआएँ मिल जाये यही काफी है !!
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं !!
उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या !!
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो !!
मैं क्या करूँ मिरे कातिल न चाहने पर भी !!
तिरे लिए मिरे दिल से दुआ निकलती है !!
Lines for mahadev
कशमकश जिंदगी में सदा आती है !!
सुकून के ही खातिर दुआ आती है !!
मैंने तो हर दुआ में यही माँगा !!
उसकी हर दुआ कुबूल हो !!
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक में दुआ !!
आज तबियत में जरा आराम सा है !!
जब भी देखता हूँ किसी के हँसते हुए चेहरे !!
दुआ करता हूँ इनको कभी मोहब्बत ना हो !!
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर !!
महाकाल बैठा है तू हिसाब ना कर !!
Shiv gyan quotes
तू ही ब्रम्हा तू ही विष्णु तू ही मेरा राम है !!
तू ही भक्ति तू ही शक्ति तू ही मुक्ति धाम है !!
जिंदगी जब महाकाल पे फिदा हो जाती !!
हैसारी मुश्किले अपने आप जीवन से जुदा हो जाती हैं !!
सिर उठा के चलते हैं महादेव की मेहरबानी है !!
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी है !!
Caption for mahadev in hindi
क्या दुआ करूँ आय खुदा में उसके लिए !!
बस यही दुआ है क वो कभी किसी की दुआ का मोहताज न हो !!
गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा !!
हिल जाये जहान सारा जब गूंजे महाकाल का नारा !!
मैं चूम लूं मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारते हो !!
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल भस्मा आरती हो !!
मुझे याद रखना दुआओं में यारों !!
बहुत दूर इक दिन चला जाऊँगा मैं !!
जग भागे मंदिर को मेरे अन्दर बसते शिव !!
ये देह एक शिवाला है और रूह तू है शिव !!
लोग कहते हैं पैसा रखो बुरे वक़्त में काम आएगा !!
हम कहते हैं महादेव पर यकीन रखो बुरा वक़्त ही नहीं आएगा !!
जो करते हैं दुनिया पे भरोसा वो चिंता में होते हैं !!
जो करते हैं महाकाल पर भरोसा वो चैन की नींद सोते हैं !!
Mahadev caption in hindi
मझधार में नैया है बड़ा दूर किनारा है !!
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा है !!
सच्चा भक्त शिव का !!
चाहे रावण कहो कलियुग का !!
जो सुख नहीं पूरे संसार में !!
वो सुकून हैं इस दरबार में !!
Mahadev gyan quotes
मुझे डर नहीं किसी और से !!
महाँकाल खड़े हैं मेरी ओर से !!
जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर !!
अब भरोसा सिर्फ महाँकाल पर !!
नेक हमारे धंधे हैं !!
हम भोले के बंदे हैं !!
काल से रक्षा करो !!
बाबा महाँकाल !!
तेरे करीब हूं !!
में बहुत खुशनसीब हूं !!
महल वो उड़ गए तुफानो में जिनमे रहता अभिमान था !!
पर हिली ना झोपड़ी उनकी जिनमे रहता मेरा महाकाल थ !!
सर्वप्रथम भगवान् महाकाल के !!
श्री चरणों में मेरा कोटि कोटि वंदन !!
Mahadev suvichar
खिलाफ कितने है क्या फर्क पड़ता है !!
साथ जिनका हैं वो लाजवाब है !!
मैं बेजान हूं तू ही मेरी जान हैं !!
तेरा ही दीवाना हूँ तू ही मेरी पहचान हैं !!
भोलेनाथ तेरी शरण में में बसती रहूँ !!
तुझे देख देख में हँसती रहूँ !!
हर कष्ट को तू ही हरने वाला हैं !!
तेरे इस संसार का तू ही रखवाला हैं !!
उस इश्क़ का क्या हिसाब !!
जो बेहिसाब हो !!
Shiv ji quotes
आश्चर्य की बात है कि लोग जीवन को !!
बढाना चाहते है सुधारना नही हर हर महादेव !!
वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो !!
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा न हो !!
महाकालनमःशिवाय !!
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् !!
वक़्त मेरा न हो पर में !!
हर वक़्त तेरा हू Mahadev !!
बहुत खास हो आप जिक्र !!
हर बार जरूरी नहीं Mahadev !!
रख तो सिर्फ अपनी अर्जी !!
बाकी सब Mahadev की मर्जी !!
जहा शिव का वाश है !!
वहा सुकून ढूंढने की कोई आवश्यकता नहीं !!
गिरती मै खुद हू !!
संभालते Mahadev है !!
Bholenath suvichar
ज़माने से हारा हू Mahadev मुझे अपनी गोद में सुला लो !!
मेरे बाबा मुझे बस अपने पास बुला लो !!
नहीं चाहिए किसी का हाथ !!
बस सिर पर रहे Mahadev का हाथ !!
जो संसार से दुत्कार दिए जाते है !!
वो श्मशान में सम्मान पाते है जय महाकाल !!
फीकी पड़ी इस जिंदगी को थोड़ा रंगीन करने आया हू !!
जल धरने आज स्वयं बाबाधाम आया हूं !!
क्या मांगू में तुमसे भोले तुमने सब मेरे !!
हिस्से का उसको देना दाने दाने को जो तरसा है !!
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा पोस्ट भगवान शिव कोट्स इन हिंदी उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने में मजा आया होगा और पसंद भी आया होगा साथी यह भी उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे ताकि उन लोगों तक भी भगवान शिव के जुड़े हुए कोट पढ़ने को मिले और अगर आपके मन में भी कोई ऐसा से जुड़ा हुआ लाइन या कोर्ट से तो मैं नीचे कमेंट में जरूर बताइए हम उसको भी इस पोस्ट में सम्मिलित करेंगे और इस पोस्ट में शब्दों के माध्यम से की गई त्रुटि को अपने नजरअंदाज करें और हो सके तो आप नीचे कमेंट में जरूर बता सकते हैं ।