आज का ये खास पोस्ट उन प्यार करने वालो लोगों के लिए है जो प्यार की भाषा को कविता के रूप में कहना चाहते है ! heart Touching Love Poem In Hindi लेके आये है इसमें आपको बहुत सारी बेहतरीन Hindi love poem मिलेगी !
प्यार कोई भी रूप हो सकता है इसमें कोई भी रूप में हमे प्यार मिल सकता है और प्यार की भाषा और परिवतन अलग होता है ! जैसे हमारे मा बाप का प्यार होता है हमारे भाई बहन का प्यार होता है दोस्तो के मध्य भी एक प्यार के रूप होता है ! जो सब्दो के साथ उखेर जाता है !
आपको इसी प्यार की भाषा के साथ बहुत सारी अलग अलग प्रेम कहानियों से जुड़ी love kavita पढ़ने को मिलेगी , जिमसें आप भी प्यार के अलग अलग रूप को समझ पाएंगे, हमे उम्मीद है आपको इस पोस्ट के मधम से कुछ प्यार के पल को महसूस करने का मौका मिलेगा ! और उम्मीद है आप भी अपने प्यार के पलों को नीचे कमेंट में जरूर लिखेंगे !
तो चलिए अब सीधा प्यार की परिभाषा की कविता जो की दिल को छु जाने वाली बेहतरीन लाइन को पढ़ते है
Heart Touching Love Poem in Hindi
Ek shayari likhi hai kabhi miloge to sunaunga -munawar Faruqui
एक शायरी लिखी है
कभी मिलोगी तब सुनाऊंगा
एक उम्र लेकर आना
में खाली किताब लेके आऊंगा
तोड़कर लेन के वेड नही
में अपनी कलाम से सितारे सजाऊंगा
इस जमीन पर
कोई खास नही है मेरा
अगर तू एक बार कबुल करे
में अपने गवाहों को आसमान से बुलाऊंगा
एक शायरी लिखी है
कभी मिलोगी तब सुनाऊंगा !!
More Articles
Jab ladka Ro sakta hai – emotional love poem
जब वो लड़का रो सके,
तुम्हारे रोने पर बिना ये सोचे की
वो लड़का है रो नही सकता
तब तुम मान लेना की
अस्तिव में आ गया है तुम्हारा प्रेमिका होना
और सुनो
जब तुम देख पाना देह से परे
अल्हड़ और प्रेम की पवित्रता को
तब कहना तुम की मैं प्रेमी हूँ
और प्रेम करता हूँ तुमसे !!
Short Love Poems for her in hindi
ज़िन्दगी का श्रंगार भी तो है
इश्क़ माना बुखार भी तो है
वसल की वादिया हसी है
तो हिज्र एक पत्थर भी तो है
कैसे कह दू होश में हूँ
मुझ पे तेरा खुमार भी तो है
तुझ से शिकवे हजार है
तो रात दिन तुम्हरा इंतेज़ार भी तो है !!
Heart Touching Love Poems in Hindi
सौदा हमारा कभी बाजार तक नही पहुचा
इश्क़ था जो कभी , इजहार तक नही पहुंचा
यूं तो गुफ्तगू बहुत हुई उनसे मेरी
सिलसिला कभी ये प्यार तक नही पहुचा
जाने कैसे वाकिफ हो गया तमाम शहर
दास्तान के इश्क़ वैसे अखबार तक नही पहुचा
शर्त एक दूसरे की मंजूर थी यूं तो
पर सौदा हमारा कभी करार तक नही पहुचा
गहराई प्यार की हम नापते भी कैसे
रिश्ता हमारा कभी तकरार तक नही पहुचा
Best Love Poem In hindi for Girlfriend
जीता रहा में अपनी धुन में
दुनिया का कायदा नही देखा
रिश्ता निभाया तो दिल से
कभी फायदा नही देखा
एजक किताब की तरह हूँ में
कितनी भी पुरानी हो जाए
पर उसके अल्फाज नही बदलेंगे
कभी याद आये तो
पने पलट कर देखना
हम कल जैसे थे, आज वैसे है
कल भी वैसे ही मिलेंगे !!
Jab Ishq ka kissa sunaya tha – Short Love story
तुमने उस दिन बहुत रुलाया था
जब इश्क़ का वो किस्सा सुनाया था
दिल की दीवारे टूटती सुनाई दी
जब तुमने खुद को उसका बताया था
कैसे कहती की तुम ज़िन्दगी हो
तुमने तो मौत का रास्ता दिखाया था !!
तुम ही मेरे दुनिया हो love poems in hindi
तुम इतने स्पेशल हो
सुनो तुम इतने स्पेशल क्यों हो
क्यों मेरे कदम तुम्हारा रास्ता जानना चाहते है
क्यों चैन मेरे सपने मेरे वक़्त मेरा
तुम्हारे साथ रहना चहाते है
एक मुस्कान अपने नाम करदे – heart touching love poem in hindi
खुशियों का एक जाम अपने नाम करदे
बातें करके दिन बिताए औरों के संग
एक दिन अपने लिए सुबह से शाम करदे
सुनके लोगों को बड़ा आजमाया है खुद को
अब खुद से खुद की पहचान करदे
तरीके भी तेरे हो और इरादा भी तेरा
ऐसा खुद के लिए कुछ काम करदे
हाथों में हाथ डालकर चलती रही है जो ज़िन्दगी
उसे थोड़ा तू विश्राम करदे
कुछ पल छोड़ दे तू अपने लिए
बाकी सब पे अल्पविराम करदे
एक मुस्कान अपने नाम करदे
खुशियों एक एक जाम अपने नाम करदे !!
– प्रियंका पुरोहित व्यास
Tu kabse Zara ek bar – love poem Hindi
क्या बात है तुममे जो तुम इतना मशहूर हो मुझम्म
की मुझे फर्क नही किसी जन्नत का
जैसे ये सारी जानत खुद तुमसे मिलकर आते है
तू कह दो जरा एक बार तो
की तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे !!
जैसे रहा है ये अंधेरा यह]
तुम उतना ही मेरे पास रहोगे!!
Ishq hai – Love kavita in hindi
इश्क़ है न चाह है तुझे पाने की
फिर भी करीब रहो ये अच्छा लगता है
ख्वास है न हकीकत है दरमियां अपने
फिर भी तुम्हे सोचना अच्छा लगता है
दूर हो न करीब हो मेरे जाना
फिर भी तू हमदम हो अच्छा लगता है
पराया है न अपना ही है तू मेरा
फिर भी तेरा साथ अच्छा लगता है !!
Aaj kal love poem in Hindi
आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नही लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चहेरा नजर आता है
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी
बस गजरिश है तुमसे
की तुमन दुनिया की तरह न हो जाना
ठहरी हुई सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गजरिश है तुमसे,
की तुम कही ढल मत जाना
क्योंकि तुमसे आगे मेने,
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मेने अब छोड़ दिया है !!
Tum ho idhar udhar Hindi kavita love
तुम्हरे साथ ही ये सफर अब जिधर भी है
तुमसे प्यार किया नही है यार
तुम बने ही हो मोहबत के लिए
क्यों न हो जाए फिर इश्क़ तुमसे
तुम हो ही इधर इश्क़ के रिवायत के लिए
सच में तुम्हारे बिना आजकल मुझे
कुछ भी अच्छा नही लगता
जिधर भी देखु एकलौता मुझहे
तुम्हरा ही चेहरे नजर आता है !!
काफी दिन बीत चुका अब तो याद – Hindi kavita love poem
काफी दिन बीत चुका अब तो याद करलो मुझे
और कब तकऐसे ही नाराज रहोगे
मुझे मेरी गलती की सजया इतने बड़े
होगी कभी सोच भी नही था में
तुमसे डोर उनके तुम्हारी कमी महसूस होने लगी
तुम्हे हट करने का कोई इरादा नही रहता मेरा
बस तुम्हारे हरकतों के बजह से थोड़ा गुस्सा हो जाता हूँ
थोड़ा पोसोसिव में मानता हूँ
थोड़ा वक़्त दो मुझे ठीक हो जाऊंगा में
बस एक बार मेरे गलतियों को माफ करदो
काफी दिन बीत चुके है अब तो अपनी
प्यारी सी आवाज़ सुना दो मुझे
अब तो खुद से ही बाते करने लगा हूँ
ऐसे सोच के टी तुम सामने ही हो
तुम्हे डाँटता भी हूँ तुम्हारे हरकतों के लये
खुद को कोशता भी हूँ खुद की गतलियाँ के लिए .!!
हमे उम्मीद है आपको हमारा पोस्ट heart Touching Love Poem in hindi जरूर पसंद आया होगा । और उम्मीद करते है आप इन love poem को आगे दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर share करेंगे और भी लोगों को अच्छी अच्छी love Poem पढ़ने का मिलेगा । और इसी ही आपकी कोई लव poem हो तो हम जरूर भेजना । हम आपकी लव स्टोरी को हमारे पेज पर पब्लिश करेंगे ।
1 Comment
Pingback: Best 175 + Promise Day Shayari 2023 | Wada Shayari - Shayari Hindi